नदी डेल्टा

(नदीमुख से अनुप्रेषित)

Deltin डेल्टा (River delta) किसी नदी के प्रवाह में बहने वाले तलछट (अवसादों, जैसे की मिट्टी व अन्य सामग्री) के ऐसे स्थान में ठहरने व फैलने से बने त्रिभुज आकार के स्थलरूप को कहते हैं, जहाँ नदी का बहाव घीमा हो जाता है। यह ऐसी जगहों में देखा जाता है जहाँ नदी किसी महासागर, समुद्र, झील या अन्य जलाशय में प्रवेश करती है। इसका नाम डेल्टा इसलिए पड़ा था क्योंकि इसका आकार यूनानी वर्णमाला के डेल्टा (Δ) अक्षर से मिलता है। मानव सभयताओं में नदी डेल्टाओं की प्रमुख भूमिका रही है, क्योंकि यहाँ तलछट जमाव से भूमि बहुत उपजाऊ होती है और इसलिय यह कृषि व आबादी का केन्द्र होते हैं।

नील नदी का डेल्टा

इन्हें भी देखें

संपादित करें

पुराने एवं वर्तमान वैज्ञानिक का अनुभव यह कहता है कि तीन युगों का निर्माण आज से नहीं अभी तो होते आ रही है या डेल्टा का निर्माण पानी हवा मिट्टी के कटाव एवं बर्फीले क्षेत्र में बर्फ के जमाव तथा उनके अपरदन होने से ऐसे डिलताओं का निर्माण होता है यह डेल्टा का निर्माण अनेक अनेक क्षेत्रों में अनेक अनेक प्रकार से उपयोग में मानव आदि प्रकार से कृषि क्षेत्र में इन का उपयोग साउथ के क्षेत्र में कृषि हेतु उपयोग करते हैं इस कृषि में उन लोग काजू बादाम अखरोट नारियल आदि का फसल लेते हैं उनका व्यापार में बहुत सारे लाभ होते हैं दूसरा इस डेल्टा का निर्माण भवन निर्माण के लिए भी किया जाता है जैसे कि बालू में बहुत सारे प्रकार होते हैं जिसमें मिट्टी की मात्रा एवं उसके अवसाद डिपेंड करते हैं और इस बालू के निर्माण से अनेकों देश या महाद्वीपों का भी निर्माण हुआ है जो आज हमें देखने को मिलते हैं।