ल्योनपो किन्जांग दोरजी (जन्म 19 फरवरी 1951) 2002 से 2003 तक और फिर 2007 से 2008 तक भूटान के दो बार के पूर्व प्रधान मंत्री हैं । वे 2007 से 2008 तक भूटानके शाही मौद्रिक प्राधिकरण के अध्यक्ष थे।