किरियाकोस मित्सोताकिस

किरियाकोस मित्सोताकिस (यूनानी : Κυριάκος Μητσοτάκης, साँचा:Transliteration [ciɾˈʝako̞s̠ mit͡so̞ˈtacis̠]; जन्म 4 मार्च 1968) यूनानी राजनीतिज्ञ हैं जो जून 2023 से यूनान के प्रधानमंत्री हैं। इससे पहले वो जुलाई 2019 से मई 2023 तक भी यूनान के प्रधानमंत्री रह चुके हैं। न्यू डेमोक्रेसी पार्टी के नेता के रूप में उन्होंने लगातार दूसरी बार जीत हासिल की और 25 जून 2023 से प्रधानमंत्री के रूप में अपना दूसरा कार्यकाल आरम्भ किया।[1]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Greek elections: Mitsotakis's conservatives hail win as mandate for change". BBC News. 25 जून 2023. अभिगमन तिथि 29 सितम्बर 2023.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें