ककुत्स्थ (अयोध्या के सूर्यवंशी राजा)
रामायण का पात्र
(कुकुत्स्थ से अनुप्रेषित)
ककुत्स्थ, विकुक्षि के पुत्र जो इक्ष्वाकु के पौत्र और वैवस्वत मनु के प्रपौत्र थे। दशरथ इनके वंशज थे।[1] देवासुर संग्राम में इन्होंने वृषरूपधारी इंद्र के कुकुद् अर्थात् डील (कूबड़) पर सवार होकर राक्षसों को पराजित किया था। इसी कारण वे 'ककुत्स्थ' कहलाए। इनके पुत्र अनेना और पौत्र पृथु हुए। कूर्म तथा मत्स्य पुराणों में इनके एक पुत्र का नाम सुयोधन भी दिया है।
इन्हें भी देखें
संपादित करें
- ↑ "CANTO XXIII.: VAS'ISHTHA'S SPEECH".
Live with thy sons, and joy be thine, False scion of Kakutstha's line.'