कुछ इस तरह एक भारतीय हिन्दी प्रेम कहानी धारावाहिक है। इस धारावाहिक का प्रसरण २८ नवंबर २००७ को रात ०८:०० बजे सोनी टीवी पर हुआ। इस धारावाहिक का निर्माण एकता कपूर एवं शोभा कपूर ने अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा किया है।[1] इस धारावाहिक में डिंपल झंगियानी, आकाशदीप सैगल और विशाल सिंह मुख्य पात्र की भूमिका निभा रहे है।

कुछ इस तरह
शैलीड्रामा
प्रेम कहानी
निर्माणकर्ताएकता कपूर
विकासकर्ताबालाजी टेलीफिल्म्स
लेखकधीरज सरना
स्क्रीनप्लेशरद त्रिपाठी
कथाकारविपुल मेहता
निर्देशकरविन्द्र गौतम
फहाद कश्मीरी
रचनात्मक निर्देशकप्रशांत भट्ट
संचिता मिश्रा
अभिनीतडिंपल झंगियानी
आकाशदीप सैगल
विशाल सिंह
थीम संगीत रचैयतानवाब आरज़ू
प्रारंभ विषयपामेला जैन
मूल देशभारत
मूल भाषा(एँ)हिन्दी
सीजन की सं.
एपिसोड की सं.१६०
उत्पादन
निर्माताएकता कपूर
शोभा कपूर
उत्पादन स्थानमुम्बई
छायांकनअनील मिश्रा
बालू दहिफले
संपादकविकास शर्मा
संतोष बादल
कैमरा स्थापनमल्टी-कैमरा
प्रसारण अवधि२०-२३ मिनट
उत्पादन कंपनीबालाजी टेलीफिल्म्स
मूल प्रसारण
नेटवर्कसोनी टीवी
प्रसारण२६ नवंबर २००७ –
२८ अगस्त २००८

ये धारावाहिक एक भारतीय मराठी मध्यम वर्गीय परिवार की कहानी है। 'कन्या गोडबोले' एक सीधी सादी मध्यम वर्गीय परिवार की लड़की है जिसका रिश्ता एक होटल में काम करते हुए साधारण आदमी से उसके परिवार वाले तय कर देते है। कन्या को अमीर लड़के 'अयान नंदा' से प्यार हो जाता है मगर डर के मारे के कई वो उसे गरीबी के कारण ठुकरा ना दे इसीलिए वह अपने प्यार को जाहिर नहीं करती। अयान और कन्या का प्यार तब सामने आता है जब कन्या की ज़िंदगी में अयान का भाई 'रणबीर नंदा' आता है। ये धारावाहिक कन्या और उसकी प्रेम कहानी को दर्शाती है।

  • डिंपल झंगियानी - कन्या गोड़बोले
  • आकाशदीप सैगल - रणबीर नंदा
  • विशाल सिंह - अयान नंदा

बाह्य कड़ियां

संपादित करें