कुन्दन अमिताभ
श्री कुन्दन अमिताभ हिन्दी एवं अंगिका भाषा के जाने-माने साहित्यकार हैं। वे अंगिका भाषा के विकास और वेब पर उसकी उपस्थिति बनाने के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने २००३ में अंगिका भाषा का एक वेब साइट तैयार किया गया था।[1] २००४ में उनके सहयोग से अंगिका भाषा का अपना एक सर्च इंजन भी तैयार किया गया है।[2]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ www.angika.com(http://www.angika.com Archived 2019-07-14 at the वेबैक मशीन)
- ↑ Google-Angika(http://www.google.com/intl/bh/ Archived 2005-07-28 at the वेबैक मशीन)