कुलक
कुलक (रूसी : кула́к) , रूसी साम्राज्य, सोवियत रूस तथा आरम्भिक सोवियत संघ के समृद्ध भूपति थे। २०वीं शताब्दी के आरम्भिक दिनों के मार्क्सवाद-लेनिनवाद के राजनीतिक सिद्धान्त के अनुसार कुलक, गरीब किसानों के 'वर्ग शत्रु' (class enemies) थे। रूसी सरकार ने कुलकों के खेतों को हिंसा के द्वारा छीन लिया और उन लोगों को जान से मार दिया गया जिन्होने विरोध किया। बहुत से कुलकों को 'श्रम शिविरों' (labor camps) में भेज दिया गया।