कुलटि
कुलटि (बांग्ला : কুলটি), पश्चिम बंगाल के बर्धमान जिला का एक एक कस्बा है जो आसनसोल का पश्चिमी समीपवर्ती भाग है। पहले यह एक छोटा सा गाँव था किन्तु इंडियन आइरन ऐण्ड स्टील कम्पनी के कारण य बढ़ते-बढ़ते कस्बा बन गया है। सन १८७० में भारत की पहली वात्या भट्ठी (ब्लास्ट फरनेस) यहाँ स्थापित हुई थी। उस समय औद्योगिक रूप से विकसित राष्ट्रों के पास भी बहुत कम वात्या भट्ठियाँ हुआ करती थीं।
यह लेख एक आधार है। जानकारी जोड़कर इसे बढ़ाने में विकिपीडिया की मदद करें। |