कूंरा (Kuran) भारतीय राज्य हिमाचल प्रदेश के चंबा ज़िले की सदर तहसील में स्थित एक माध्यम आकार का गाँव है।[1] ज़िला मुख्यालय से 53 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

जनसांख्यिकी

संपादित करें

वर्ष 2011 की जनगणना के आँकड़ों के अनुसार, यहाँ की कुल जनसंख्या 1679 है तथा लिंगानुपात 940 और साक्षरता दर 72.08% है।[2]

इतिहास और संस्कृति

संपादित करें

उक्त गाँव में भी गद्दी समुदाय के लोग रहते हैं। बताया जाता है कि महाभारत काल के दौरान जब कौरवों ने पांडवों की वनवास दिया था तो इस दौरान पांडवों ने माता कुन्ती के साथ दोपहर का भोजन किया था, जिनके नाम पर ही उक्त गाँव का नाम पहले कुन्तापुरी पड़ा था जिसको लोगों ने धीरे धीरे अपनी सहजता के हिसाब के बोलने के लिए कूंरा का नाम दे दिया। कूंरा पंचायत की करीब 1400 जनसँख्या है। यहां पांडवों का बनाया हुआ एक शिव मंदिर है। इसके साथ है पांडवों द्वारा बनाई गई पत्थरों की कई मूर्तियां मौजूद हैं। इस क्षेत्र को अगर हिमाचल समाचार विकसित करे तो यहाँ पर्यटन की संभावनाएँ भी बहुत हैं। वर्तमान में यहाँ पांच मेगावाट की जल्दी विद्युत परियोजना का कार्य भी चल रहा है।

  1. "Map of Kuran, Chamba, Chamba, Himachal Pradesh". Mapsofindia.com. मूल से 28 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2017-04-27.
  2. "Kuran Village Population - Chamba - Chamba, Himachal Pradesh". Census2011.co.in. मूल से 28 अप्रैल 2017 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2017-04-27.