कृष्णपाल सिंह यादव

भारतीय राजनीतिज्ञ

कृष्णपाल सिंह यादव (जन्म 15 जनवरी 1976) मध्यप्रदेश के गुना-शिवपुरी क्षेत्र से बीजेपी के लोकसभा सांसद हैं। उन्होंने 2019 के लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस के ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया है। यादव ने सिंधिया के सांसद-प्रतिनिधि के रूप में भी काम किया था, परन्तु बाद में राजनैतिक मतभेद हो जाने कारण सिंधियाजी से दूरी बना ली थी , क्योकिं उनको मुंगावली से 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस से टिकट नही दिया गया था [1][2][3][4]

श्री कृष्णपाल सिंह यादव

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
23 मई 2019
पूर्वा धिकारी ज्योतिरादित्य सिंधिया
चुनाव-क्षेत्र गुना

जन्म 15 जनवरी 1976 (1976-01-15) (आयु 48)
राष्ट्रीयता  India
राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी
व्यवसाय राजनीतिज्ञ
  1. "गुना लोक सभा चुनाव के परिणाम: के पी यादव की जीत (अंग्रेजी में)", News18, 23 मई 2019, मूल से 2 सितंबर 2019 को पुरालेखित, अभिगमन तिथि 2 सितंबर 2019
  2. "Guna Lok Sabha Election Results 2019: गुना लोकसभा चुनाव 2019 : उम्‍मीदवार के नाम, पिछले विजेता, चुनाव की खबरें, फोटो एवं वीडियो – NDTV India". khabar.ndtv.com. मूल से 2 सितंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2019-09-02.
  3. "कौन हैं बीजेपी के केपी यादव जो गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया के खिलाफ ठोक रहे ताल". आज तक. मूल से 2 सितंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2019-09-02.
  4. "जानिए कौन हैं गुना में 'सिंधिया राज' खत्‍म करने वाले केपी यादव, कांग्रेस की 'थाली में किया था छेद'". hindi.timesnownews.com. मूल से 2 सितंबर 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2019-09-02.