के॰ सच्चिदानन्दन

(के. सच्चिदानन्दन से अनुप्रेषित)

के. सच्चिदानन्दन (जन्म १९४६) मलयालम भाषा के वरिष्ठ कवि एवं आलोचक हैं। वे श्रीकान्त वर्मा फेलोशिप, ओमान केरल सांस्कृतिक केन्द्र से पुरस्कृत हैं। इनकी समलोचना की कई पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं।