क्या दिल में है एक भारतीय हिन्दी प्रेम कहानी धारावाहिक है। इस धारावाहिक का प्रसरण १ दिसंबर २००७ को रात ०८:०० बजे ९एक्स चैनल पर हुआ। इस धारावाहिक का निर्माण एकता कपूर एवं शोभा कपूर ने अपनी कंपनी बालाजी टेलीफिल्म्स के द्वारा किया है।[1] इस धारावाहिक में आमिर अली, अभिगैल जैन और संजीदा शेख मुख्य पात्र की भूमिका निभा रहे है।

क्या दिल में है
शैलीड्रामा
प्रेम कहानी
निर्माताएकता कपूर
विकासकर्ताबालाजी टेलीफिल्म्स
लेखकधीरज सरना
पटकथा byमृणाल झा
कथाकारसलिल सांद
पतिमा रंगीला
निर्देशकगेरी भिंडर
संतोष भट्ट
रचनात्मक निर्देशकनिवेदिता बासु
तनुश्री दासगुप्ता
अभिनीतआमिर अली
अभिगैल जैन
संजीदा शेख
क्रिस्टल डिसूजा
थीम संगीतकारनवाब आरज़ू
ललित सेन
प्रारंभिक थीमपामेला जैन
उद्गम देशभारत
मूल भाषा(एं)हिन्दी
सीजन कि संख्या
एपिसोड कि संख्या९८
उत्पादन
निर्माताएकता कपूर
शोभा कपूर
उत्पादन स्थानमुम्बई
छायांकनसंजय मेमने
दीपक मालवांकर
संपादकविकास शर्मा
रवी भुसन
कैमरा सेटअपमल्टी-कैमरा
प्रसारण अवधि४५-४८ मिनट
निर्माता कंपनीबालाजी टेलीफिल्म्स
प्रदर्शित प्रसारण
नेटवर्क९एक्स
प्रकाशित१ दिसंबर २००७ –
८ नवंबर २००८

कहानी संपादित करें

ये धारावाहिक एक १८ साल की भारतीय लड़की 'काकोन' की कहानी है। काकोन को अनुराग से प्यार हो जाता है और उससे शादी करना चाहती है। मगर काकोन के परिवार वाले उसकी शादी किसी और से कराना चाहते है। काकोन अपने परिवार के खिलाफ है कर वह अपने प्यार अनुराग से शादी करती है। काकोन की ज़िंदगी अजीब मोड़ लेती है जब अनुराग को नैना से प्यार हो जाता है। ये धारावाहिक काकोन, राहुल और नैना की ज़िंदगी को दर्शाती है।

पात्र संपादित करें

संदर्भ संपादित करें

बाह्य कड़ियां संपादित करें