क्लोज सर्किट टेलिविज़न कैमरा

क्लोज सर्किट टेलिविज़न कैमरा एक प्रकार का कैमरा होता है जिसे सीसीटीवी (अंग्रेजी: Closed-circuit television camera) अर्थात् (CCTV) कहा जाता है। इस कैमरा से एक ही स्थल पर बैठकर उस स्थल के आस-पास हो रही घटनाओं पर नज़र रखी जा सकती और लोगों की गतिविधियों को वीडियोज़ के रूप में सुरक्षित रखा जा सकता है।

विभिन्न प्रकार के सीसीटीवी कैमरे

सीसीटीवी कैमरे काफी उपयोगी होती है क्योंकि कार्यालय ,बैंकों ,विद्यालय तथा विश्वविद्यालय में हमेशा कोई न कोई घटना घटित होती रहती है जब सीसीटीवी कैमरे लगे रहते हैं तो कैमरे सब कैद कर देते हैं। [1]

दोस्तो जैसा की आप जानते है की मार्किट में अलग अलग प्रकार के कैमरे उपलब्ध है और यह सिर्फ देखने में ही अलग नही होते है बल्कि इनमे अलग अलग Technology का भी इस्तेमाल किया जाता है जैसे की Network या IP camera, Wireless camera आदि.[2]

  • एनालॉग सीसीटीवी कैमरा
  • आईपी सीसीटीवी कैमरा
  • वायरलेस सीसीटीवी कैमरा
  • एच डी सीसीटीवी कैमरा
  1. http://timesofindia.indiatimes.com/city/pune/Fury-over-stolen-CCTV-cameras/articleshow/
  2. "CCTV kya hai ? ( 5 types of cctv in hindi for home, office)" (in अमेरिकी अंग्रेज़ी). 2021-03-22GMT+000016:24:00+00:00. Archived from the original on 19 जून 2021. Retrieved 2022-03-15. {{cite web}}: Check date values in: |date= (help)