गढ़ कुंडार

खंगार क्षत्रिय राजपूतों की राजधानी
(खंगार राजवंश से अनुप्रेषित)

गढ़ कुंडार मध्य प्रदेश के टीकमगढ़, निवाड़ी जिले में एक छोटा सा गाँव है। इसका नाम यहां स्थित कुंडार के शानदार किले या "गढ़" के नाम पर रखा गया है। 925 ई. से 1507 ई. तक गढ़ कुंडार किले में चन्देलों का तुर्क और अफगानो से कई युद्ध और रक्तपात हुए।

गढ़ कुंडार किले के खंडहर

बाहरी कड़ी संपादित करें