ख़रमंग ज़िला, पाकिस्तान के गिल्गित-बल्तिस्तान का एक ज़िला है। इसका प्रशासनिक मुख्यालय, तोल्ती शहर है। वर्ष 1998 की जनगणना के अनुसार, इसकी कुल जनसंख्या 20,000 थी।[1] यहाँ बोले जाने वाली प्रमुख भाषाएँ, स्थानीय बाल्ती और कश्मीरी भाषाएँ हैं, जबकि उर्दू प्रायः हर जगह समझी जाती है। साथ ही अंग्रेज़ी भी अधिकांश शहरी केन्द्रों में समझी जाती है। प्रभुख प्रशासनिक भाषाएँ उर्दू और अंग्रेज़ी है।

ख़रमंग
ज़िला
गिल्गित-बल्तिस्तान के ज़िलों के नक़्शे पर ख़रमंग ज़िला 8 नंबर से अंकित है
गिल्गित-बल्तिस्तान के ज़िलों के नक़्शे पर ख़रमंग ज़िला 8 नंबर से अंकित है
देशपाकिस्तान
सूबा(प्रांत) गिल्गित-बल्तिस्तान
प्रशासनिक मुख्यालयतोल्ती
जनसंख्या (1998)[1]
 • कुल20,000
समय मण्डलPKT (यूटीसी+5)
प्रमुख भाषाएँ (1981)उर्दू, अंग्रेज़ी (प्रशासनिक)


  1. "जिलानुसार आँकड़े" (PDF). पाकिस्तान ब्यूरो ऑफ़ स्टॅटिस्टिक्स. मूल से 15 नवंबर 2018 को पुरालेखित (PDF). अभिगमन तिथि 14 सितंबर 2016.

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें