गगराणा भारतीय राज्य राजस्थान के नागौर जिले की मेड़ता तहसील का एक गाँव है।

ये राजस्थान का केंद्र बिंदु है सेंट्रल पॉइंट है ये वीरों की धरती जेतमालोत राठोड़ो की धरती है आजादी से पहले ये स्वतंत्र ठिकाना था यहां पर काफी युद्ध हुवे राजतंत्र के बाद लोकतंत्र में यहां सैकड़ो सैनिकों ने देश की रक्षार्थ के लिये आगे आये।।


वर्तमान परिवेश में सपन्न गांव है पंचायत गगराणा मेड़ता की दूसरी सबसे बड़ी पंचायत है।।

जनसांख्यिकी

संपादित करें

भारत की वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार गाँव की कुल जनसंख्या 6307 है।[1]

  1. "Gagrana Village Population - Merta - Nagaur, Rajasthan". www.census2011.co.in. अभिगमन तिथि 2022-09-23.