गाँव

लोगों की कम आबादी वाला शहर से छोटी जगह को गांव कहते है
(गांव से अनुप्रेषित)

नगला गंगाधर भदाया जो कि रैपुरा जाट फरह जिला मथुरा उ. प्र. में पड़ता है यहाँ पर पंडिनिया और पंडा नाम की जाति मिलती थी जो कि वह बहुत ही प्रसिद्ध थी पंडिनिया सबकी सहायता करती थी वह प्यासे को पानी पिलाती थी, प्रत्येक मंदिर के पुजारियों की तन मन से खूब सेवा करती थी, फिर एक दिन उसके पति ने उसके रात के खाने में कुछ मिला दिया अगले दिन सुबह उसकी जीभ नीली पड़ गयी थी, कुछ देर बाद उसने दुनिया को अलविदा कह दिया, उसका पति बहुत निर्दयी था, भदाया में यमुना किनारे एक भगवान भोले नाथ जी का विशाल मंदिर है, बहुत दूर दराज के लोग उस मंदिर में दर्शन करने आते हैं, यहाँ की प्रमुख खेती गेहूँ जौ बाजरा सरसों आलू,मटर,दालें,तिलहन,ज्वार,कपास,धान इत्यादि की खूब खेती की जाती है

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें

गाँव के प्रकार
भारत के गाँव