गाँव

लोगों की कम आबादी वाला शहर से छोटी जगह को गांव कहते है
(गांव से अनुप्रेषित)

गाँव उस मानव बस्ती को कहते हैं जो कस्बे से छोटी होती है। इनमें बसने वाले लोगों की संख्या कुछ सौ से कुछ हजार तक होती है। गाँव के लोग प्रायः पारम्परिक व्यवसाय (जैसे कृषि, पशुपालन आदि) करते हैं। गाँव के लोग एक दूसरे को बहुत अच्छी तरह जानते समझते हैं।

राजस्थान का एक गाँव

महात्मा गाँधी ने २०वीं शताब्दी के आरम्भ में कहा था कि भारत की आत्मा गांवों में रहती है। २०११ की भारत की जनगणना के अनुसार ६९ प्रतिशत भारतवासी गाँवों में रहते हैं और गाँवों की संख्या 649,481 है।

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
गाँव के प्रकार
भारत के गाँव