गिरोह

हिंसक लोगों का समूह

गिरोह ऐसे किसी समूह को कहते हैं जो अपराधिक गतिविधि में लिप्त हो और किसी इलाके में गैर-कानूनी कार्य संगठित तौर से करते हो। इस शब्द का प्रयोग साधारण समूह के लिये भी किया जाता हैं, जैसे लड़कों का समूह। लेकिन इसके लिये उचित शब्द टोली अधिक उपयुक्त है और गैर-अपराधिक प्रयोग में लिया जाता है।[1] गिरोह में एक ही रुचि और सामाजिक स्थिति के व्यक्ति सम्मलित होते हैं। अधिकतर अविवाहित पुरुष ही गिरोह का निर्माण करते हैं।

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. सिंह, जे. पी. समाजविज्ञान विश्वकोश. पृ॰ 258. |access-date= दिए जाने पर |url= भी दिया जाना चाहिए (मदद)