गिलाकौर

जोधपुर जिले का गाँव

गिलाकौर राजस्थान के जोधपुर जिले में स्थित बालेसर तहसील का एक गाँव है। लोड़ता,चामू,ठाडिया,पीलवा इत्यादि इनके पड़ौसी गाँव है। [1]

गिलाकौर
गिलाकौर is located in राजस्थान
गिलाकौर
गिलाकौर
राजस्थान में स्थिति
निर्देशांक: 26°46′24″N 72°25′19″E / 26.7733774°N 72.4220453°E / 26.7733774; 72.4220453निर्देशांक: 26°46′24″N 72°25′19″E / 26.7733774°N 72.4220453°E / 26.7733774; 72.4220453
देश भारत
राज्यराजस्थान
ज़िलाजोधपुर
भाषाएँ
 • आधिकारिकमारवाड़ी

गाँव के प्रतिष्ठित व्यक्तियों में स्व . सूबेदार श्री हरि सिंह जी रहे | इन्होनें सेना में रहते हुए विदेश में भी अपनी सेवा दी | सेवानिवृत्ति के उपरांत आपने गाँव में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत प्रयास किये | उन्होंने स्वयं के खर्चे से प्राथमिक शिक्षा हेतु पाठशाला खोली| हरि सिंह जी गाँव के सरपंच रहे तथा बाद में बालेसर पंचायत समिति के प्रथम प्रधान भी बने| हरि सिंह जी के पुत्र स्व .श्री रघुनाथ सिंह जी राठोड भारतीय सेना में रहने के पश्चात राजस्थान पुलिस में रहे| रघुनाथ सिंह जी को सोर्ड ऑफ़ ऑनर के साथ राष्ट्रपति का पुलिस पदक भी मिला| रघुनाथ सिंह राठोड पुलिस उप अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए| रघुनाथ सिंह जी के पुत्र श्री परबत सिंह राठोड राजस्थान पुलिस में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पद से सेवानिवृत्त हुए| परबत सिंह जी के छोटे भाई श्री कान सिंह राठोड वर्तमान में गाँव के सरपंच है| कान सिंह राठोड के पुत्र जितेन्द्र सिंह राठोड वर्तमान में राजस्थान पुलिस में उप अधीक्षक पुलिस के पद पर कार्यरत है|

  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 21 जनवरी 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 मई 2015.