गोनेर राजस्थान के सांगानेर तहसील एवं बगरु विधानसभा क्षेत्र में स्थित एक कस्बा है जो जयपुर से लगभग 18 किलोमीटर दूर दक्षिण दिशा में स्थित है। यह 'जयपुर का वृंदावन' के नाम से प्रसिद्ध धार्मिक एवं शैक्षणिक नगरी है। एक ओर जहां प्रसिद्ध ऐतिहासिक मंदिर स्थित है वहीं दूसरी और यहां राज्य स्तरीय एवं जिला स्तरीय शैक्षणिक संस्थान स्थित हैं। यहां गोनेर में ही देश मेंं सर्वप्रथम राज्य क्रीड़ा परिषद ने 1966 मेंं ग्रामीण खेलों का आयोजन किया था। प्रमुख दर्शनीय स्थल-

  1. श्री लक्ष्मी जगदीश महाराज मंदिर
  2. नारायण दास की बावड़ी
  3. शिव मंदिर की बावड़ी
  4. जगन्नाथ सागर
  5. श्री देवादास जी महाराज की छतरी
  6. श्री गोपाल जी का मंदिर
  7. श्री पंचमुखी हनुमान मंदिर
  8. श्री विजय हनुमान मंदिर
  9. श्री खेड़ाखूंट हनुमान मंदिर
  10. श्री बगीची वाले हनुमान जी का मंदिर
  11. पहाड़ी बाबा आश्रम
  12. कपिल मुनि आश्रम
आवागमन के साधन -

1. गोनेर - वाटिका ग्रीन लो-फ्लोर बस सेवा [27A]

वाया -अजमेरी गेट, सांगानेरी गेट, टनल, लूनियावास, दांतली, सिरोली

2. गोनेर- मीनावाला ग्रीन लो-फ्लोर बस सेवा 11

वाया- अजमेरी गेट, रामबाग, दुर्गापुरा, सांगानेर, कुम्भा मार्ग, सीतापुरा, महात्मा गांधी अस्पताल, विधानी

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें