श्री गोपाल जी का मंदिर

गोनेर के श्री लक्ष्मी जगदीश महाराज मंदिर के मुख्य मार्ग के बाजार में स्थित मंदिर. इस मंदिर की स्थापना लक्षकार समाज द्वारा कराई गई. गोनेर के जलधारी परिवार के पंडित इस मंदिर के पुजारी हैं.

गर्भगृह में ठाकुर जी श्री गोपाल जी एवं श्री राधा जी के नयनाभिराम विग्रह प्रतिष्ठित हैं. परिसर में ही शिव पंचायत भी स्थित है.