गोपालपुर प्रखण्ड (भागलपुर)

गोपालपुर भागलपुर, बिहार का एक प्रखण्ड है।

गोपालपुर
—  प्रखण्ड  —
समय मंडल: आईएसटी (यूटीसी+५:३०)
देश  भारत
राज्य बिहार
ज़िला भागलपुर
प्रमुख - दिनकर झा
आधिकारिक भाषा(एँ) हिन्दी, मगही, मैथिली, भोजपुरी, अंगिका, उर्दु, अंग्रेज़ी
आधिकारिक जालस्थल: http://bhagalpur.bih.nic.in/

निर्देशांक: 25°09′N 87°01′E / 25.15°N 87.02°E / 25.15; 87.02


भूगोल संपादित करें

गोपालपुर प्रखण्ड के दक्षिण और गंगा किनारे बसा तिनटंगा गाँव है और पूरब में सुकटिया बाजार है तथा पश्चिम में डिमहा गाँव है तथा उत्तर में गोपालपुर गाँव है।

जनसांख्यिकी संपादित करें

यातायात संपादित करें

यह प्रखंड नौगछिया अनुमंडल से 15 किलोमीटर दूर है। यहा से NH31की दूरी भी 15 किलोमीटर है। इसके निकटतम रेलवे स्टेशन नौगछिया आदर्श स्टेशन है।

आदर्श स्थल संपादित करें

सैदपुर दुर्गा मंदिर। कारगिल शहीद रतन सिंह स्मारक तिरासी

शिक्षा संपादित करें

हाई-स्कूल सैदपुर, Aadarsh Pathshala Saidpur ( In front of Gopalpur Police Station)

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें