चन्द्रावल १९८४ में रिलीज़ हुई सुपरहिट हरियाणवी फ़िल्म है जिसके निर्देशक जयंत प्रभाकर और निर्माता उषा शर्मा एवं देवी शंकर प्रभाकर हैं। फ़िल्म ने हरियाणवी सिनेमा में एक कीर्तिमान स्थापित कर दिया था और यह फ़िल्म अब तक की सबसे यादगार हरियाणवी फ़िल्म है।[1]

चन्द्रावल
निर्देशक जयंत प्रभाकर
लेखक देवी शंकर प्रभाकर
पटकथा देवी शंकर प्रभाकर
निर्माता उषा शर्मा
अभिनेता जगत जाखड़
उषा शर्मा
संगीतकार जे पी कौशिक
निर्माण
कंपनी
प्रभाकर फ़िल्मस
प्रदर्शन तिथि
1984
देश भारत
भाषा हरियाणवी
  1. "चंद्रावल ने भारतीय सिनेमा में निभाई अहम भूमिका". m.jagran.com. मूल से 3 अगस्त 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2018-08-03.

बाहरी कड़ीयाँ

संपादित करें