जंगल जलेबी

पौधे की प्रजातियां

जंगल जलेबी या गंगा जलेबी या किकर (राजस्थान) (वानस्पतिक नाम: Pithecellobium ) एक सपुष्पी पादप है। यह मटर के प्रजाति का है। इसका फल सफ़ेद और पूर्णतः पक जाने पर लाल हो जाता है खाने में मीठा होता है। यह फल मूलतः मेक्सिको का है और दक्षिण पूर्व एशिया में बहुतायत से पाया जाता है. फिलिप्पीन में न केवल इसे कच्चा ही खाया जाता है बल्कि चौके में भी कई प्रकार के व्यजन बनाने में प्रयुक्त होता है. इस फल में प्रोटीन, वसा, कार्बोहैड्रेट, केल्शियम, फास्फोरस, लौह, थायामिन, रिबोफ्लेविन आदि तत्व भरपूर मात्र में पाए जाते हैं. इसके पेड की छाल के काढे से पेचिश का इलाज किया जाता है. त्वचा रोगों, मधुमेह और आँख के जलन में भी इसका इस्तेमाल होता है. पत्तियों का रस दर्द निवारक का काम भी करती है और यौन संचारित रोगों में भी कारगर है . इसके पेड की लकड़ी का उपयोग इमारती लकड़ी की तरह ही किया जा सकता है.पेड़ की लम्बाई मध्यम होती है. पर इसपे चढ़ना बहुत ही कठिन होता है.इसकी टहनियां काफी घनी होती है इसलिए जब भी आपको इसे खाने का इक्क्षा करे तो लग्गी लेकर जाना न भुलें क्योंकि यह अत्यंत कटिली होती है।.

जंगल जलेबी
जंगल जलेबी का वृक्ष
कोलकाता, पश्चिम बंगाल (भारत)
पकी हुई जंगल जलेबी की फली

Secure  (NatureServe)[1]
वैज्ञानिक वर्गीकरण
जगत: पादप
अश्रेणीत: Angiosperms
अश्रेणीत: Eudicots
अश्रेणीत: Rosids
गण: Fabales
कुल: फ़ैबिशियाई
वंश: पाइथेसेलोबियम
जाति: P. dulce
द्विपद नाम
Pithecellobium dulce
(रौक्सबर्ग.) बैन्थम[2]
जंगल जलेबी के फल
जंगल जलेबी का वृक्ष

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें
  1. "Pithecellobium dulce - (Roxb.) Benth. Guama Americano". NatureServe Explorer. NatureServe. मूल से 1 जुलाई 2019 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2010-09-19.
  2. साँचा:GRIN