जन्म का क्रम विशेष रूप से एक ही परिवार में जन्मे बच्चों से सम्बंधित है। मनोवैज्ञानिकों के अनुसार क्रम के कारण बच्चों की मानसिकता के विकास में काफ़ी प्रभाव पड़ता है। अगर कोई परिवार की पहली संतान हैं तो उसने वो सब कुछ देखा है जो अक्सर बीच में जन्म लेने वाला या अन्त में पैदा होने वाले को देखने को नहीं मिलता है। पहली संतान को जीवन का हर अनुभव एकान्त ही में औरों से पूर्व मिलता है। [1]

  • बड़ा भाई
  • छोटी बहन
  1. "संग्रहीत प्रति". मूल से 3 अप्रैल 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 3 अप्रैल 2018.