जम्मू और कश्मीर का ध्वज
१९५२ से २०१९ के बीच भारत के जम्मू और कश्मीर राज्य का ध्वज
(जम्मू और कश्मीर की ध्वजा से अनुप्रेषित)
जम्मू और कश्मीर के ध्वज की गहरी लाल पृष्ठभूमि श्रम की परिचायक है, जिसके ऊपर बना हल कृषि को दर्शाता है। ध्वज पर बनी तीन ऊर्ध्वाधर धारियाँ, राज्य के तीन भूभागों, जम्मू, कश्मीर घाटी तथा लद्दाख का प्रतिनिधित्व करती हैं।[1]
जम्मू और कश्मीर भारत का एकमात्र राज्य था, जिसे अपना ध्वज फहराने का अधिकार प्राप्त था, क्यूँकि इस राज्य को भारतीय संविधान के अनुच्छेद ३७० अंतर्गत विशेष राज्य का दर्जा मिल गया है !
५ अगस्त २०१९ के रोज गृह मंत्री अमित शाह ने अनुच्छेद ३७० में बदलाव किया और अनुच्छेद ३५A को रद्द किया । जिस वजह से समस्त भारत मे एक ही संविधान लागू होगा और जम्मू और कश्मीर का विशेष राज्य का दर्जा तथा ध्वज खत्म होगा । [2]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "संग्रहीत प्रति". मूल से 2 दिसंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 दिसंबर 2013.
- ↑ "संग्रहीत प्रति" (PDF). मूल (PDF) से 8 जुलाई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 दिसंबर 2013.
5 अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 को हटा दिया गया है