जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन

भारत के राजस्थान राज्य में एक रेलवे स्टेशन

जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन (कूट: JP) जयपुर का प्रधान रेलवे स्टेशन है। यह २००२ से उत्तर पश्चिम रेलवे का मुख्यालय भी है। [1] इस रेलवे का जयपुर मण्डल का कार्यालय भी जयपुर में ही है। जयपुर के उपनगरीय स्टेशनों में गांधीनगर जयपुर, गेटोर जगतपुरा, खातीपुरा, बाइस गोदाम, दुर्गापुरा, सांगानेर, कनकपुरा, ढेहर का बालाजी और नींदड बैनाड शामिल है।

जयपुर जंक्शन
एक्स्प्रेस एवं पैसेन्जर रेलगाड़ी स्टेशन
स्टेशन आंकड़े
पता हसनपुरा, जयपुर, राजस्थान
भारत
ऊँचाई 434 मीटर (1,424 फीट)
लाइनें दिल्ली जयपुर रेल मार्ग
जयपुर-अहमदाबाद रेलमार्ग
जयपुर-सवाई माधोपुर जयपुर -- रींगस सीकर बीकानेर
प्लेटफार्म 7
वाहन-स्थल उपलब्ध
अन्य जानकारियां
आरंभ 1895; 129 वर्ष पूर्व (1895)
विद्युतीकृत हाँ
अभिगम्य Handicapped/disabled access
स्टेशन कूट JP
ज़ोन उत्तर पश्चिम रेलवे
मण्डल जयपुर
स्वामित्व भारतीय रेल
स्टेशन स्तर कार्यशील
जयपुर जंक्शन का प्लेटफ़ॉर्म बोर्ड

चित्र दीर्घा संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "उत्तर पश्चिम रेलवे जालस्थल". मूल से 11 अगस्त 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 20 नवंबर 2017.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें