राव जयमल

राजपूत वीर योद्धा | मेड़ता शाशक
(जयमल मेरतिया से अनुप्रेषित)

राव जयमल मेड़तिया (१५०७–१५६८) मेड़ता के शासक थे। वो मीरा के भाई थे।[1] उनके पिता राव वीरमदेव मेड़तिया के निधन के बाद वो मेड़ता के राजा बने।[1] वो मेड़तिया राठौड़ वंश के संस्थापक राव दुदा जी राठौड़ के पौते थे।[2]

1568 में चित्तौड़गढ़ की घेराबंदी के दौरान मुगल सम्राट अकबर ने राजपूत योद्धा जयमल को गोली मार दी

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Ambika Prasad Sharma (2001). Language of Love (अंग्रेज़ी में). Sarup & Sons. पृ॰ 54. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 9788176252461. मूल से 2 अप्रैल 2015 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 6 मार्च 2015.
  2. Anil Relia, Dr Ratan Parimoo (2014). The Indian Portrait - 5: Colonial influence on Raja Ravi Varma and his Contemporaries (अंग्रेज़ी में). Archer Art Gallery. पृ॰ 82.