जयवर्धन सिंह म.प्र.की कांग्रेस सरकार में नगरीय विकास एवं आवास मंत्री रह चुके हैं । वह 2013 में पहली बार राधौगढ़ विधानसभा से रिकॉर्ड मतों से जीते थे । 2018 के विस चुनाव में इसी क्षेत्र से लगातार दूसरी बार लगभग 45 हजार मतों से जीत प्राप्त की है । वह म.प्र. के पूर्व सीएम दिग्विजयसिंह के पुत्र एवं चाँचौड़ा विधायक लक्ष्मणसिंह के भतीजे है । वह क्षेत्र में '' बाबा साहब '' के उपनाम से प्रसिद्ध है । सिंह म.प्र. में कांग्रेस के युवा व सजग राजनेता है ।

जयवर्धन सिंह

पदस्थ
कार्यालय ग्रहण 
२०१३
पूर्वा धिकारी मूल सिंह (दादाभाई)
चुनाव-क्षेत्र राधौगढ़ विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र

जन्म 6 जुलाई 1986 (1986-07-06) (आयु 38)
नागरिकता  India
राष्ट्रीयता  India
राजनीतिक दल INC, (भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस)
जीवन संगी श्रीजाम्या सिंह
निवास राघोगढ़, गुना
पेशा राजनेता

राजनीतिक कैरियर

संपादित करें

वह बन गये विधायक २०१३ में.[1]

राजनीतिक विचारों

संपादित करें

वह कांग्रेस पार्टी की विचारधारा का समर्थन करते हैं। वह युवा नेता हैं और युवाओं के चहेते भी हैं,उनकी लोकप्रियता का कारण उनके विचार, उनका जनता के प्रति मिलनसारभाव है। और कर्तव्य पूर्ण नेता है

व्यक्तिगत जीवन

संपादित करें

वह शादीशुदा हैं

  1. "विधायक प्रोफ़ाइल" (PDF). मध्यप्रदेश विधानसभा. मूल (PDF) से 15 मई 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 25 May 2018.

यह भी देखें

संपादित करें