जय-विजय
यह लेख या अभिलेख किसी धर्म के ग्रंथों और मान्यताओं का प्रयोग करता है, पर उनका आलोचनात्मक विश्लेषण करने वाले किसी प्राथमिक या द्वितीयक स्रोत का उल्लेख नहीं करता है। (दिसम्बर 2014) |
जय और विजय दोनों भाई और भगवान विष्णु के द्वारपाल हैं। इनकी मूर्खता के कारण इनको शाप मिला। पुराणों के अनुसार जय विजय श्रीधर नाम के ब्राह्मण के पुत्र थे यह हमेशा धर्म के नाम पर लोग और पैसा इकट्ठा करते थे एक समय सनकादिक मुनि स्नान कर रहे थे तभी जय विजय ने उनके कपड़े चुरा लिए फिर सनकादिकओने उन दोनों को भगवानविष्णु का द्वादशअक्षर मंत्र दिया उसके प्रभाव को पाकर जय विजय ने भगवानविष्णु की कठोर आराधना की और उनके धाम वैकुंड को प्राप्त कर लिया और वहां के द्वारपाल बन गए एक समय सनकादिक प्रभु के दर्शन के लिए वहां पर आए तो उनको उन्होंने प्रवेश करने से वर्जित किया फिर सनकादिकओने 3 जन्मों तक प्रभु के हाथों मरने का शाप दे दिया
कथा
संपादित करेंएक बार सनक, सनन्दन, सनातन और सनत्कुमार (ये चारों सनकादिक ऋषि कहलाते हैं और देवताओं के पूर्वज माने जाते हैं) सम्पूर्ण लोकों से विरक्त होकर चित्त की शान्ति के लिये भगवान विष्णु के दर्शन करने हेतु उनके बैकुण्ठ लोक में गये। बैकुण्ठ के द्वार पर जय और विजय नाम के दो द्वारपाल पहरा दिया करते थे। जय और विजय ने इन सनकादिक ऋषियों को द्वार पर ही रोक लिया और बैकुण्ठ लोक के भीतर जाने से मना करने लगे।
उनके इस प्रकार मना करने पर सनकादिक ऋषियों ने कहा, "अरे मूर्खों! हम तो भगवान विष्णु के परम भक्त हैं। हमारी गति कहीं भी नहीं रुकती है। हम देवाधिदेव के दर्शन करना चाहते हैं। तुम हमें उनके दर्शनों से क्यों रोकते हो? तुम लोग तो भगवान की सेवा में रहते हो, तुम्हें तो उन्हीं के समान समदर्शी होना चाहिये। भगवान का स्वभाव परम शान्तिमय है, तुम्हारा स्वभाव भी वैसा ही होना चाहिये। हमें भगवान विष्णु के दर्शन के लिये जाने दो।" ऋषियों के इस प्रकार कहने पर भी जय और विजय उन्हें बैकुण्ठ के अन्दर जाने से रोकने लगे। जय और विजय के इस प्रकार रोकने पर सनकादिक ऋषियों ने क्रुद्ध होकर कहा, "भगवान विष्णु के समीप रहने के बाद भी तुम लोगों में अहंकार आ गया है और अहंकारी का वास बैकुण्ठ में नहीं हो सकता। इसलिये हम तुम्हें शाप देते हैं कि तुम लोग पापयोनि में जाओ और अपने पाप का फल भुगतो।" उनके इस प्रकार शाप देने पर जय और विजय भयभीत होकर उनके चरणों में गिर पड़े और क्षमा माँगने लगे।
यह जान कर कि सनकादिक ऋषिगण भेंट करने आये हैं भगवान विष्णु स्वयं लक्ष्मी जी एवं अपने समस्त पार्षदों के साथ उनके स्वागत के लिय पधारे। भगवान विष्णु ने उनसे कहा, "हे मुनीश्वरों! ये जय और विजय नाम के मेरे पार्षद हैं। इन दोनों ने अहंकार बुद्धि को धारण कर आपका अपमान करके अपराध किया है। आप लोग मेरे प्रिय भक्त हैं और इन्होंने आपकी अवज्ञा करके मेरी भी अवज्ञा की है। इनको शाप देकर आपने उत्तम कार्य किया है। इन अनुचरों ने तपस्वियों का तिरस्कार किया है और उसे मैं अपना ही तिरस्कार मानता हूँ। मैं इन पार्षदों की ओर से क्षमा याचना करता हूँ। सेवकों का अपराध होने पर भी संसार स्वामी का ही अपराध मानता है। अतः मैं आप लोगों की प्रसन्नता की भिक्षा चाहता हूँ।"
भगवान के इन मधुर वचनों से सनकादिक ऋषियों का क्रोध तत्काल शान्त हो गया। भगवान की इस उदारता से वे अति अनन्दित हुये और बोले, "आप धर्म की मर्यादा रखने के लिये ही अपने इतना आदर देते हैं। हे नाथ! हमने इन निरपराध पार्षदों को क्रोध के वश में होकर शाप दे दिया है इसके लिये हम क्षमा चाहते हैं। आप उचित समझें तो इन द्वारपालों को क्षमा करके हमारे शाप से मुक्त कर सकते हैं।"
भगवान विष्णु ने कहा, "हे मुनिगण! मै सर्वशक्तिमान होने के बाद भी ब्राह्मणों के वचन को असत्य नहीं करना चाहता क्योंकि इससे धर्म का उल्लंघन होता है। आपने जो शाप दिया है वह मेरी ही प्रेरणा से हुआ है। ये अवश्य ही इस दण्ड के भागी हैं। ये तीन जन्म असुर योनि को प्राप्त करेंगे और तीनों बार मैं स्वयं इनका संहार करूंगा। ये मुझसे शत्रुभाव रखते हुये भी मेरे ही ध्यान में लीन रहेंगे। मेरे द्वारा इनका संहार होने के बाद ये पुनः इस धाम में वापस आ जावेंगे।"[1]
श्राप अनुसार तीनों जन्म
संपादित करेंप्रथम जन्म
संपादित करेंसतयुग में जय और विजय ने हिरण्यकशिपु और हिरण्याक्ष नामक दो असुरों के रूप में दिति के गर्भ से महर्षि कश्यप के पुत्रों के रूप में जन्म लिया था। हिरण्यकशिपु का वध भगवान विष्णु ने नरसिंह रूप लेकर और हिरण्याक्ष का वध भगवान विष्णु ने वराह रूप लेकर किया था।
दूसरा जन्म
संपादित करेंअपने दूसरे जन्म में जय ने रावण और विजय ने कुम्भकर्ण के रूप में महर्षि विश्रवा के पुत्रों के रूप में लिया था। उस समय में ये दोनों कैकसी के गर्भ से उत्पन्न हुए थे और भगवान विष्णु ने राम रूप लेकर दोनों का वध किया था।
तीसरा और अंतिम जन्म
संपादित करेंअपने तीसरे और अंतिम जन्म में जय चेदि देश की रानी सुतसुभा के गर्भ से उत्पन्न हुआ था और चेदि नरेश दमघोष का पुत्र शिशुपाल कहलाया। विजय ने उस समय में श्रुतदेवी के गर्भ से जन्म लिया और राजा वृद्धशर्मा का पुत्र दंतवक्र कहलाया। उस जन्म में भगवान विष्णु ने कृष्ण रूप धरकर दोनों का संहार किया था।
स्रोत
संपादित करें- ↑ "जय विजय को श्राप". मूल से 31 मई 2014 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 31 मई 2014.