जानकीपुरम (उर्दु: جانکی پرم) उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ का एक आवासीय एवं वाणिज्यिक, संस्थानीय परिसर है। यह लखनऊ के बड़े क्षेत्रों में से एक है।

—  settlement जानकीपुरम  —
Map of उत्तर प्रदेश with marked
भारत के मानचित्र पर उत्तर प्रदेश अंकित
Location of
  
ज़िला लखनऊ
क्षेत्रफल
ऊँचाई (AMSL)

• 123 मीटर (404 फी॰)

निर्देशांक: 26°51′00″N 80°59′00″E / 26.85000°N 80.98333°E / 26.85000; 80.98333

यह तीन भागों में विभाजित है:-

  • जानकीपुरम फेस-१ एवं
  • जानकीपुरम विस्तार

जानकीपुरम लखनऊ का पाचवां रिहायशी क्षेत्र है जानकीपुरम 10 खंडों में बंटा है, जो , सेक्टर A से आरंभ होता है:-

  1. सेक्टर‘ए
  2. सेक्टर‘एच
  3. सेक्टर‘च

सेक्टर ए बी सी डी थाना विकास नगर के अंतर्गत आते हैं और बाकि सेक्टर थाना जानकीपुरम के अंतर्गत I जानकीपुरम के डाकघर का पिन कोड 226021 हैI भारत का प्रमुख राजमार्ग NH-24 जो की लखनऊ -दिल्ली राजमार्ग से जाना जाता है यही से होकर गुजरता हैI यहाँ का नजदीकी रेलवे स्टेशन मोहीबुल्लापुर हैI कुर्सी रोड, ठेरी पुलिया, साठ फीट यहाँ के मुख्य व्यापारिक केंद्र है इसके अलावा यहाँ पर कुर्सी रोड की सब्जी मंडी भी बहुत व्यस्त मंडी है, जानकीपुरम के अलावा यहाँ से लगे हुए क्षेत्र जैसे अलीगंज, विकासनगर, कल्यानपुर, आदिल नगर के लोगो के लिए दैनिक आहार में लायी जाने वाली वस्तुओ का एक केंद्र है जहा प्रतिदिन लगभग २००० लोग आते हैं और सब्जियां और फल खरीदते हैंI यहाँ पर सिटी लाइफ मॉल भी है जो आकर्षण का केंद्र हैI


बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें