जामसर, भारत में, राजस्थान राज्य के बीकानेर शहर के पास स्थित एक छोटा सा गाँव है। 2011 में भारत सरकार द्वारा की गई जनगणना के अनुसार यहाँ 467 परिवार रहते हैं। यह एक रेगिस्तानी इलाका है।

जामसर
Jamsar
गाँव
जामसर is located in पृथ्वी
जामसर
जामसर
निर्देशांक: 28°15′22″N 73°23′56″E / 28.256°N 73.399°E / 28.256; 73.399निर्देशांक: 28°15′22″N 73°23′56″E / 28.256°N 73.399°E / 28.256; 73.399
देशभारत भारत
भाषाएं
 • आधिकारिकहिन्दी, मारवाड़ी
पिन334601
वाहन पंजीकरणआरजे 07

भौगोलिक स्थिति संपादित करें

जामसर की भौगोलिक स्तिथि 28.25 डिग्री उत्तरी अक्षांश 73.39 डिग्री पूर्व है।[1]

जनसांख्यिकी संपादित करें

भारत में 2011 में हुई जनगणना[2] के अनुसार जामसर की कुल जनसंख्या 2869 है, जिसमें की पुरुष 53 प्रतिशत और महिलाएँ 47 प्रतिशत हैं। जामसर की औसत साक्षरता दर 43 प्रतिशत है जिसमें पुरुषों की 67 प्रतिशत और महिलाओं की 33 प्रतिशत है।

गंगाईनाथ जी की समाधि संपादित करें

बाबा श्री गंगाईनाथ एक आईपंथी नाथ योगी थे जिन्होंने एकादशी के दिन 31 दिसम्बर 1983 को सुबह 5 बजकर 22 मिनट पर जामसर में समाधि ली। अध्यात्म विज्ञान सत्संग केन्द्र, जोधपुर के संस्थापक एवं संरक्षक श्री रामलाल जी सियाग उनके परम शिष्य थे जिन्हें उन्होंने शक्तिपात दीक्षा की सामथ्र्य प्रदान कर गुरुपद सौंपा। प्रतिवर्ष हिन्दु कैलेण्डर के पौष कृष्ण एकादशी को बाबा गंगाईनाथ के जामसर आश्रम में उनके शिष्यों द्वारा एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन[3] किया जाता है।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Falling Rain Genomics, Inc - Jamsar".
  2. "Jamsar. Data from the 2011 Census, including cities, villages and towns (Provisional)".
  3. "बाबा गंगाई नाथ के निर्वाण दिवस की पूर्व संध्या पर हुई भजन संध्या". दैनिक भास्कर (Hindi में).सीएस1 रखरखाव: नामालूम भाषा (link)