जीवन बीमा (life insurance) एक लिखित करार है जो किसी व्यक्ति (बीमाधारी) एवं बीमाप्रदाता के बीच में किया जाता है। इस करार में बीमाप्रदाता, बीमाधारी की मृत्यु या कोई दुर्घटना होने पर उसे कोई पूर्वस्वीकृत राशि देने का वादा करता है। इस वादे के बदले में बीमाधारी व्यक्ति को एक निर्धारित राशि किसी निर्धारित समयान्तराल पर किसी निर्धारित अवधि तक देते रहने के लिये सहमत होता है।

जीवन बीमा में पॉलिसी का भुगतान निश्चित है तथा बीमित घटना का घटित होना भी निशित है किन्तु इसके घटित होने का समय निश्चित नहीं है। इसलिए जीवन बीमा को 'जीवन आश्वासन' कहते हैं। जीवन बीमा की विषयवस्तु मनुष्य है।

भारत में पालसी धारक के हितों कि रक्षा करने हेतु,एवं  बीमा उद्योग का क्रमबद्ध विनियमन, संवर्धन तथा संबधित व आकस्मिक मामलों पर कार्य करने हेतु बीमा विनियामक और विकास प्राधिकरण (Insurance Regulatory and Development Authority / IRDA) का संगठन किया गया है।

जीवन बीमा अनुबन्ध के आधारभूत सिद्धान्त

संपादित करें
  • (१) बीमा योग्य हित
  • (२) परम् सद्विश्वास
  • (३) जीवन बीमा प्रसंविदा, क्षतिपूर्ति की प्रसंविदा नहीं है। जीवन के हानि की क्षतिपूर्ति सम्भव नहीं है।

जीवन बीमा का महत्व

संपादित करें
  • असमय मृत्यु से संरक्षण
  • वृद्धावस्था के लिए बचत
  • बचत को बढ़ावा मिलता है।
  • निवेश की पहल
  • साख - जीवन बीमा पॉलिसी की जमानत पर ऋण मिल सकता है।
  • सामाजिक सुरक्षा
  • जोखिम स्थानान्तरण
  • आश्रित जीवनसाथी

== इंश्योरेंस एजेंट बनने के लिए जरूरी दस्तावेज == (https://spcrunch.com/insurance-agent-kaise-bane/ Archived 2024-02-15 at the वेबैक मशीन) पैन कार्ड मोबाइल नंबर पासपोर्ट साइटफोटो मूल्य निवासी प्रमाणपत्र जाति प्रमाण पत्र ईमेल आईडी आधार कार्ड एक्सपीरियं ससर्टिफिकेट

जीवन बीमा के प्रकार

संपादित करें
  • आवधिक बीमा पॉलिसी
  • आजीवन बीमा पॉलिसी
  • सामान्य आजीवन बीमा पॉलिसी
  • सीमित भुगतान आजीवन बीमा पॉलिसी
  • एकमुस्त प्रिमियम आजीवन बीमा पॉलिसी
  • बन्दोबस्ती जीवन बीमा पॉलिसी
  • स्वास्थ्य बीमा योजनाएँ
  • संयुक्त बीमा पॉलिसी
  • समूह जीवन बीमा पॉलिसी
  • लाभ सहित एवं लाभ रहित जीवन बीमा पॉलिसी
  • दोहरी दुर्घटना बीमा पॉलिसी

भारत की जीवन बीमा कंपनियों की सूची

संपादित करें

1. बजाज अलियांज लाईफ इंश्योरेंस
2. बिरला सनलाईफ लाईफ इंश्योरेंस
3. एचडीएफ़सी स्टैंडर्ड लाईफ इंश्योरेस
4. आईसीआईसीआई प्रुडेंशल लाईफ इंश्योरेंस
5. एक्साइड लाइफ इंश्योरेंस कं लिमिटेड
6. भारतीय जीवन बीमा निगम
7. मैक्स लाइफ इंश्योरेंस कं लिमिटेड
8. मेट लाईफ इंडिया इंश्योरेंस कं लिमिटेड
9. कोटक महिंद्रा ओल्ड म्यूचल लाईफ इंश्योरेंस लिमिटेड
10. एसबीआई लाईफ इंश्योरेंस कं लिमिटेड
11. टाटा एआईजी लाईफ इंश्योरेंस कं लिमिटेड
12. रिलायंस लाईफ इंश्योरेंस कं लिमिटेड
13. अविवा लाईफ इंश्योरेंस कं इंडिया प्रा. लिमिटेड
14. सहारा इंडिया लाईफ इंश्योरेंस
15. भारती एक्सा लाईफ इंश्योरेंस
16. फ्यूचर जनरालि लाईफ इंश्योरेंस
17. आईडीबीआई फोर्टीज़ लाईफ इंश्योरेंस

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें