जुलाई २०१६ बगदाद आतंकी हमला

इराक़ के बगदाद शहर के कराडा में ०३ जुलाई २०१६ को दो अलग -अलग आतंकवादी हमले हुए। [2] जिसमें लगभग १६७ से ज्यादा लोग मारे गए और २०० से ज्यादा लोग घायल हुए। यह [3]हमले इराक़ के स्थानीय समयानुसार अर्धरात्रि के (२ जुलाई २१:०० यूटीसी) को ईराक के कराडा ज़िले में सुसाइड कार ब्लास्ट हुआ जिसमें १०० से ज्यादा लोग मारे गए और १०० के करीब घायल हुए [4] इन हमलो की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक़ एंड अल-शाम ने ली है।[5]

जुलाई २०१६ बगदाद आतंकी हमला
स्थान कराडा, बगदाद
तिथि ०३ जुलाई २०१६
हमले का प्रकार कार बॉम्बिंग, सुसाइड बॉम्बिंग
मृत्यु २००+(+१)
घायल २२५+
अपराधी इस्लामिक स्टेट ऑफ़ इराक़ एंड अल-शाम[1]
उद्देश्य आतंकवादी

पृष्ठभूमि संपादित करें

बगदाद हमले से पहले भी २८ जून २०१६ को 2016 इस्तांबुल अतातुर्क हवाईअड्डा हमला ,इराक़ में हमला हुआ जिसमें भी काफी मौतें हुई इनके पश्चात ०१ जून को बांग्लादेश में भी 2016 गुलशन हमला हुआ जिससे में भी कई मौतें हुई।[6] और इन दोनों के बाद अभी बगदाद में हमला जिसमें अभी तक १७४ से ज्यादा मारे जाने और २२१ से ज्याता घायल होने की ख़बर है।[7]

सन्दर्भ संपादित करें

  1. Chulov, Martin (3 जुलाई 2016). "Isis claims responsibility for Baghdad car bombing as 120 die on single day". द गार्डियन. मूल से 11 जुलाई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जुलाई 2016.
  2. "दो धमाकों से दहला बगदाद, 91 लोगों की मौत, ISIS ने ली हमले की जिम्मेदारी". अभिगमन तिथि 4 जुलाई 2016. |firstlast1= missing |lastlast1= in first1 (मदद)
  3. "इराक : आतंकी हमलों से दहला बगदाद, 130 मरे". मूल से 4 जुलाई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जुलाई 2016. |firstlast1= missing |lastlast1= in first1 (मदद)
  4. "बगदाद में 2 ब्लास्ट-119 मरे, गुस्साए लोगों ने PM पर की पत्थरों से हमले की कोशिश". मूल से 6 जुलाई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जुलाई 2016. |firstlast1= missing |lastlast1= in first1 (मदद)
  5. आजतक. "बगदाद में बगदादी का बड़ा हमला: AAJ TAK: Video". मूल से 5 जुलाई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जुलाई 2016.
  6. बीबीसी. "इस्तांबुल हवाई अड्डे पर कैसे हुआ हमला". मूल से 2 जुलाई 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जुलाई 2016.
  7. आईबीएन ख़बर. "दो धमाकों से दहला बगदाद, 91 लोगों की मौत, ISIS ने ली ..." मूल से 22 अगस्त 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 4 जुलाई 2016.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें