जेपी सूचना तकनीक विश्वविद्यालय

जेपी सूचना तकनीक विश्वविद्यालय (en:Jaypee University of Information Technology) हिमाचल प्रदेश के वाकनाघाट में स्थित एक निजी विश्वविद्यालय है। विश्वविद्यालय को भारत के हिमाचल प्रदेश प्रान्त में मान्यता प्राप्त है। विश्वविद्यालय को हिमाचल प्रदेश सरकार के 23 मई 2002 को जारी असाधारण गजट अधिसूचना में उल्लिखित 2002 के नियम 14 के अंतर्गत स्थापित किया गया है। विश्वविद्यालय को विश्वविद्यालय स्वीकृति कमीशन[1] द्वारा स्थापित UGC एक्ट के सेक्शन 2(f) के तहत मान्यता प्राप्त है। विश्वविद्यालय में शैक्षणिक गतिविधियाँ जुलाई 2002 से शुरु हुई।

जेपी सूचना तकनीक विश्वविद्यालय

स्थापित2002
शिक्षक:60
स्नातक:1440
स्नातकोत्तर:50
अवस्थिति:वाकनाघाट, सोलन जिला, हिमाचल प्रदेश, भारत
परिसर:25 एकड़
जालपृष्ठ:http://www.juit.ac.in

विश्वविद्यालय कालका से शिमला मार्ग में राष्ट्रीय उच्च मार्ग 22 पर वाकनाघाट से 3 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।

शैक्षणिक कार्यक्रम

संपादित करें

वर्तमान में विश्वविद्यालय द्वारा निम्नलिखित पूर्वस्नातक डिग्री कार्यक्रम संचालित किए जा रहे हैं:

  • कम्प्यूटर साइंस एवं इन्जीनियरिंग में Bachelor Of Technology
  • सूचना प्रौद्योगिकी में Bachelor Of Technology
  • इलैक्ट्रॉनिक एवं संचार इन्जीनियरिंग में Bachelor Of Technology
  • सिविल इन्जीनियरिंग में Bachelor Of Technology
  • बायोइन्फ़ोर्मैटिक्स इन्जीनियरिंग में Bachelor Of Technology
  • बायोटैक्नोलोजी इन्जीनियरिंग में Bachelor Of Technology
  1. http://www.ugc.ac.in Archived 2012-02-29 at the वेबैक मशीन University Grants Commission

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें