जेफरी हॉप्किन्स (Jeffrey Hopkins ; जन्म 1940) अमेरिकी तिब्बतविद् हैं। उन्होने वर्जीनिया विश्वविद्यालय के तिब्बती एवं बौद्ध अध्ययन विभाग में वर्ष १९७३ से आरम्भ करके तीन से अधिक दशक तक शिक्षण कार्य किया। उन्होने तिब्बती बौद्ध धर्म से सम्बन्धित २५ से भी अधिक पुस्तकों की रचना की है जिनमें से शून्यता पर ध्यान ( Meditation on Emptiness) अत्यन्त प्रसिद्ध है। वर्ष 1979 से 1989 तक वे अंग्रेजी के लिये दलाई लामा के मुख्य अनुवादक (इन्टरप्रीटर) थे। उन्होने तिब्बत मुक्ति आन्दोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा की।

सन्दर्भ संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें