जेम्स कजिन्स

भारतीय लेखक और कवि

जेम्स हेनरी कजिन्स (22 जुलाई 1873 – 20 फ़रवरी 1956) आयरिस-भारतीय लेखक, अभिनेता, समालोचक, सम्पादक, शिक्षक और कवि थे।[1] उन्होंने विभिन्न छद्मनामों को भी अपने लिए काम में लिया जिसमें मैक ओइसिन और हिन्दू नाम जयराम भी शामिल हैं।[2]

जेम्स हेनरी कजिन्स
जन्म22 जुलाई 1873
18, केवर स्ट्रीट, बेलफ़ास्ट, आयरलैण्ड
मौत20 फ़रवरी 1956(1956-02-20) (उम्र 82 वर्ष)
मदनपल्ली, आन्ध्र प्रदेश, भारत
दूसरे नाममैक ओइसिन, जयराम
जीवनसाथीमार्ग्रेट एलिजाबेथ कजिन्स

कजिन्स का जन्म आयरलैण्ड की राजधानी बेलफ़ास्ट के 18, केवर स्ट्रीट पर हुआ। वो ह्यूगेनोट शरणार्थियों के वंशज थे। उनके पिता का नाम जेम्स कजिन्स था और वो एक नाविक थे। उनकी माँ का नाम सुसन (जन्मनाम डविस) था। उन्होंने अपनी अधिकतर शिक्षा स्वयं से प्राप्त की। उन्होंने कुछ समय के लिए बाबू का काम किया और बेलफास्ट के लॉर्ड मेयर सर डैनियल डिक्सन, प्रथम बैरोनेट के निजी सचिव बन गये। सन् 1897 में वो डबलिन चले गये जहाँ वो साहित्यिकी लोगों के सम्पर्क में आये जिनमें विलियम बटलर येट्स, जॉर्ज विलियम रसेल और जेम्स जॉयस शामिल थे।

  1. कमलाकरण, अजय (17 दिसम्बर 2022). "How an Irish poet and playwright became a part of India's cultural mosaic". स्क्रॉल डॉट इन. अभिगमन तिथि 24 जनवरी 2023.
  2. Cousins at Ricorso

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें