जॉर्ज एंड्रियास पापांद्रयू (यूनानी : Γεώργιος Ανδρέας Παπανδρέου,[1][2][3] pronounced [ʝeˈorʝios papanˈðreu]; जन्म 16 जून 1952) यूनानी राजनीतिज्ञ हैं जो वर्ष 2009 से 2011 तक यूनान के प्रधानमंत्री रहे। वर्तमान में वो मूवमेंट फॉर चेंज (यूनान) के सदस्य हैं। इनके दादा का नाम जोर्जोस पापेन्द्र्यू था अतः उन्हें अलग रूप में समझने के लिए उनके नाम को लघुरूप में गियोर्गोज (Γιώργος) [ˈʝorɣos] बोलते हैं।

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "George A. Papandreou Personal Site". Papandreou. मूल से 26 नवम्बर 2009 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 मार्च 2023.
  2. "Government of Greece via Internet Archive". प्राइम मिनिस्ट्री. मूल से 6 जून 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 मार्च 2023.
  3. "Official curriculum-vitae of George A. Papandreou from the Greek Government website via Internet Archive". प्राइम मिनिस्ट्री. मूल से 10 नवम्बर 2011 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 मार्च 2023.

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें