ज्ञानेन्द्र वीर विक्रम शाह
इस को विकिपीडिया पर पृष्ठों को हटाने की नीति के अंतर्गत शीघ्र हटाने के लिये नामांकित किया गया है। इसका नामांकन निम्न मापदंड के अंतर्गत किया गया है: व2 • परीक्षण पृष्ठ इसमें वे पृष्ठ आते हैं जिन्हें परीक्षण के लिये बनाया गया है, अर्थात यह जानने के लिये कि सचमुच सदस्य वहाँ बदलाव कर सकता है या नहीं। इस मापदंड के अंतर्गत सदस्यों के उपपृष्ठ नहीं आते।यदि यह लेख इस मापदंड के अंतर्गत नहीं आता तो कृपया यह नामांकन टैग हटा दें। स्वयं बनाए पृष्ठों से नामांकन न हटाएँ। यदि यह आपने बनाया है, और आप इसके नामांकन का विरोध करते हैं, तो इसके हटाए जाने पर आपत्ति करने के लिए नीचे दिये बटन पर क्लिक करें। इससे आपको इस नामांकन पर आपत्ति जताने के लिये एक पूर्व-स्वरूपित जगह मिलेगी जहाँ आप इस पृष्ठ को हटाने के विरोध का कारण बता सकते हैं। ध्यान रखें कि नामांकन के पश्चात् यदि यह पृष्ठ किसी वैध मापदंड के अंतर्गत नामांकित है तो इसे कभी भी हटाया जा सकता है। प्रबंधक: जाँचें कड़ियाँ, पृष्ठ इतिहास (पिछला संपादन), और लॉग, उसके बाद ही हटाएँ। वैकल्पिक रूप से आप चाहें तो ज्ञानेन्द्र वीर विक्रम शाह के लिये गूगल परिणाम: खोज • पुस्तक • समाचार • विद्वान • जाँच लें।
|
ज्ञानेन्द्र वीर विक्रम शाह देव (जन्म 7 जुलाई 1947) नेपाल के अंतिम राजा थे। उनका अन्तिम कार्यकाल सन् 2001 से 2008 तक था। अपने बाल्यकाल में भी सन् 1950 से 1951 तक भी छोटे समय के लिए वो राजा रहे हैं, उस समय के तात्कालिक राजा और ज्ञानेन्द्र के दादा त्रिभुवन ने परिवार सहित भारत में राजनीतिज्ञ निर्वासन लिया था। उनका दूसरा कार्यकाल सन् 2001 के नेपाली शाही नरसंहार के बाद आरम्भ हुआ था। ज्ञानेन्द्र शाह नेपाल के इतिहास में दो बार बनने वाले पहले और शाह वंश के अंतिम राजा हैं।[1]
ज्ञानेन्द्र का दूसरा शासनकाल संवैधानिक उथल-पुथल वाला रहा। उनके भाई राजा बीरेंद्र ने संवैधानिक राजतंत्र स्थापित की जिसमें उन्होंने प्रतिनिधिक लोकतंत्र को नीतियाँ सौंप दी।
वंश
संपादित करें8. नेपाल के राजा पृथ्वी | ||||||||||||||||
4. नेपाल के राजा त्रिभुवन | ||||||||||||||||
9. दिव्येश्वरी राज्य लक्ष्मी देवी | ||||||||||||||||
2. नेपाल के राजा महेन्द्र | ||||||||||||||||
10.अर्जन सिंह साहिब, चतरा, सहारनपुर और अवध के राजा | ||||||||||||||||
5. कान्ति राज्य लक्ष्मी देवी | ||||||||||||||||
11. कृष्णावती देवी साहिबा | ||||||||||||||||
1. नेपाल के राजा ज्ञानेन्द्र | ||||||||||||||||
12. जुद्ध शमशेर जंग बहादूर राणा, लम्बजंग और कस्की के महाराजा | ||||||||||||||||
6. हरि शमशेर जंग बहादूर राणा | ||||||||||||||||
13. पद्मा कुमारी | ||||||||||||||||
3. इन्द्रा राज्य लक्ष्मी देवी | ||||||||||||||||
14. एन बिक्रम शाह | ||||||||||||||||
7. मेघा कुमारी राज्य लक्ष्मी | ||||||||||||||||
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "ज्ञानेन्द्र शाह : नेपालको इतिहासमा दुई पटक राजा हुन पाए". रिपोर्टर्स नेपाल (नेपाली में). अभिगमन तिथि 2024-10-30.
बाहरी कड़ियाँ
संपादित करें- "Profile: Nepal's King Gyanendra". बीबीसी. 28 मई 2008.