झाझा (Jhajha) भारत के बिहार राज्य के जमुई ज़िले में स्थित एक नगर है। इस क्षेत्र के लोग मगही भाषा बोलते हैं।[1][2]

झाझा
Jhajha
{{{type}}}
झाझा रेलस्टेशन
झाझा रेलस्टेशन
झाझा is located in बिहार
झाझा
झाझा
बिहार में स्थिति
निर्देशांक: 24°46′01″N 86°22′34″E / 24.767°N 86.376°E / 24.767; 86.376निर्देशांक: 24°46′01″N 86°22′34″E / 24.767°N 86.376°E / 24.767; 86.376
ज़िलाजमुई ज़िला
प्रान्तबिहार
देश भारत
जनसंख्या (2011)
 • कुल40,646
भाषा
 • प्रचलितहिन्दी, मगही
पिनकोड811308
टेलिफोन कोड06349
वाहन पंजीकरणBR46
लिंगानुपात899/1000 /
वेबसाइटnagarparishadjhajha.in

पर्यावरण संपादित करें

झाझा के दोनों ओर साखू के जंगल दिखाई पड़ते हैं। पहाड़ियों से घिरे होने के कारण यहाँ की जलवायु विषम है और ग्रीष्म ऋतु में भयंकर गर्मी पड़ती है।[3][4]

जनसांख्यिकी संपादित करें

झाझा में यातायात का मुख्य साधन रेलवे स्टेशन है। झाझा रेलवे स्टेशन काफी मशहूर रेलवे स्टेशन है यहां से ईएमयू डीएमयू एक्सप्रेस आदि गाड़ियां चलती है।

आदर्श स्थल संपादित करें

बिहार राज्य के झाझा (जमुई) में अनेकों आदर्श स्थल है। जो देखने और घूमने लायक है जो निम्नलिखित हैं:

  • झाझा रेलवे स्टेशन
  • मैन दुर्गा मंदिर झाझा
  • बसंती दुर्गा मंदिर झाझा(पुराणी बाजार)
  • सनिदेव मंदिर झाझा(पुराणी बाजार)
  • हनुमान मंदिर झाझा(पुराणी बाजार)
  • यक्षराज स्थान
  • संतजोसेफ स्कूल और पार्क
  • डी एस ऐम कॉलेज और बड़ी पुस्तकालय
  • चंदवारी मैदान
  • नागी डेम
  • नकटी डेम
  • पर्मनिया डेम
  • ढिवी नदी परासी(कभी न सुखनेवाली नदी)
  • पंचभुर मेला15 जनबरी(कोडाडीह)
  • शिव मंदिर चरघरा
  • बरमसिया गाँव(बिख्यात मूर्तिकार, कुम्हार और तांत्रिक)
  • झाझा बाजार
  • कर्पूरी स्मारक
  • गाँधी स्मारक चौक
  • अंबेदकर स्मारक चौक
  • विशाल पार्क (पुराणी बाजार)
  • सिमुलतला आवासीय विद्यालय (सर्बाधिक रिजल्ट टोपर सहित)
  • आजाद युवा क्लब चरघरा (एक अनूठा क्लब जहाँ खेल के साथ-साथ युद्ध स्तर पर पढ़ाई होती है)
  • शैर गांव की खेती पूरे झाझा में मशहूर है जहां हमेशा खेती होती है । इस गांव के बगल में उलाई नदी है जोकि झाझा की प्रसिद्ध नदी है।
  • झाझा के दक्षिणी भाग मनिकुरा में स्थित आश्रम जहां हर साल चैत्र महीने में बड़ी ही धूम-धाम से यज्ञ-हवन होता है इस आश्रम के मंदिरों में हर दिन 24 घंटे हरे राम हरे कृष्ण का भजन होते रहता है

शिक्षा संपादित करें

महाविद्यालय संपादित करें

  • देव सुन्दरी मेमोरियल कालेज

उच्च विद्यालय संपादित करें

  • +2 भौरे लाल शर्मा अनुग्रह उच्च विद्यालय झाझा
  • महात्मा गांधी स्मारक उच्च विद्यालय
  • पूर्व मध्य रेलवे उच्च विद्यालय
  • सनराइज पब्लिक स्कूल एकडारा
  • बालिका उच्च विद्यालय
  • सरडोनिक्स विद्यालय
  • संत जोसफ उच्च विद्यालय

मध्य विद्यालय संपादित करें

  • मध्य विद्यालय, चरघरा
  • आदर्श मध्य विद्यालय
  • मध्य विद्यालय, सोहजाना
  • बाल विकास सदन
  • मिडिल स्कूल
  • मध्य विद्यालय शैर

इन्हें भी देखें संपादित करें

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "Bihar Tourism: Retrospect and Prospect," Udai Prakash Sinha and Swargesh Kumar, Concept Publishing Company, 2012, ISBN 9788180697999
  2. "Revenue Administration in India: A Case Study of Bihar," G. P. Singh, Mittal Publications, 1993, ISBN 9788170993810
  3. "Bihar Tourism: Retrospect and Prospect Archived 2017-01-18 at the वेबैक मशीन," Udai Prakash Sinha and Swargesh Kumar, Concept Publishing Company, 2012, ISBN 9788180697999
  4. "Revenue Administration in India: A Case Study of Bihar," G. P. Singh, Mittal Publications, 1993, ISBN 9788170993810