त्शेरिंग तोबगे

भूटान के सांतवे प्रधानमंत्री
(टर्शिंग टोबगे से अनुप्रेषित)

त्शेरिंग तोबगे एक भूटानी राजनीतिज्ञ हैं, जो जुलाई २०१३ से अगस्त २०१८ भूटान के प्रधानमंत्री रहे थे। भूटान में लोकतांत्रिक व्यस्वस्था की स्थापना के बाद चुने गए, भूटान के दूसरे प्रधानमंत्री हैं। वे मार्च 2008 से अप्रैल 2013 तक नेशनल असेंबली में विपक्षी दल के नेता थे। वह पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता भी हैं।[1]

त्शेरिंग तोबगे
त्शेरिंग तोबगे

पद बहाल
३० जुलाई २०१३ – ९ अगस्त २०१८
राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांग्चुक
पूर्वा धिकारी जिग्मे थिनले
उत्तरा धिकारी लोतेय त्शेरिंग

जन्म 19 सितम्बर 1965 (1965-09-19) (आयु 59)
हा, भूटान
राजनीतिक दल पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी

वे पीपल्स डेमोक्रेटिक पार्टी के संस्थापक सदस्य हैं और उन्हें पार्टी को भूटान के सर्वप्रथम राजनीतिक दल के रूप में पंजीकृत कराने का श्रेया दिया जाता है।[2]

  1. "Opposition leader voices concerns". Kuensel (अंग्रेज़ी में). 2 अगस्त 2008. मूल से 19 मार्च 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 मार्च 2014.
  2. "President". पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी. मूल से 30 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 1 मार्च 2014.
राजनीतिक कार्यालय
पूर्वाधिकारी
जिग्मे थिनले
भूटान के प्रधानमंत्री
2013–2018
उत्तराधिकारी
लोतेय त्शेरिंग