टाटा पावर टाटा घराने की एक कम्पनी है जो निजी क्षेत्र में विद्युत का उत्पादन, संप्रेषण एवं वितरण का काम करती है। बिजली वितरण के क्षेत्र में तो यह पहले से कार्यरत थी लेकिन बिजली उत्पादने के क्षेत्र में इसकी विस्तार की महत्वाकांक्षी योजना है। जमशेदपुर के छोटागोविंदपुर से लगे जोजोबेड़ा में प्रायोगिक तौर पर बिजली के उत्पादन के बाद पहले चरण में धनबाद के मैथन, गुजरात के मुनरा व उड़ीसा के कटक (नारजमाथापुर) में नई यूनिट लगा रही है।

टाटा पावर
प्रकार Public (BSE: 500400)
उद्योग विद्युत उत्पादन
विद्युत संप्रेषण
विद्युत वितरण
स्थापना in 1868 by जमशेदजी टाटा
मुख्यालय मुम्बई, महाराष्ट्र, भारत
प्रमुख व्यक्ति Prasad Menon Managing Director
राजस्व वृद्धि18,985.84 करोड़ (US$2.77 अरब) (2009-2010)[1]
निवल आय वृद्धि 2,147.53 करोड़ (US$313.54 मिलियन)(2009-2010)[1]
कर्मचारी 3809 (2010)
मातृ कंपनी टाटा समूह
वेबसाइट www.tatapower.com

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "BSE 2010 Data". http://www.bseindia.com. मूल से 8 सितंबर 2012 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2010-08-26. |publisher= में बाहरी कड़ी (मदद)

इन्हें भी देखें संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ संपादित करें