टिप्पण भाषा (कम्प्यूटर)

किसी दस्तावेज़ की व्याख्या करने की आधुनिक प्रणाली

कम्प्यूटर पाठ प्रक्रमण ( computer text processing) में टिप्पण भाषा (markup language) एक प्रलेख में टिप्पण लेखन (annotation) की ऐसी व्यवस्था है जिससे प्रलेख (document) की पाठ्य सामग्री (text) या अंतर्वस्तु (content) और टिप्पण में स्पष्ट भेद दिखाई देता हो.[1] इसका प्रयोग केवल पाठ्य सामग्री के संरूपण (formatting) के लिए होता है इसलिए जब प्रलेख का प्रक्रमण (processing) करके उसका प्रदर्शन किया जाता है टिप्पण भाषा दिखाई नहीं देती है [2] अंग्रेजी नाम (markup ) और हिंदी नाम टिप्पण का विचार कागज पर लिखी जाने वाली पांडुलिपियों के टिप्पणियों से आया है जिसको संपादकगण लाल या नीले पैन से लेखक की पाण्डुलिपि पर लिख देते थे। [3] [4] ऐसी टिप्पणियों में सामग्री में त्रुटि सुधार (वर्तनी इत्यादि), व अन्य निर्देश होते थे जैसे कि किसी शीर्षक को उभार कर लिखना.

चित्र:RecipeBook XML Example.png
XML में RecipeBook का उदाहरण. ये XML टिप्पण एक क्रमादेशन भाषा से या XSLT का प्रयोग करके HTML, PDF में परिवर्तित किया जा सकता है .
  1. "markup language". मेरियम-वेब्स्टर शब्दकोष.
  2. "Markup language § Explanation". Science Europe Data Glossary.
  3. Siechert, Carl; Bott, Ed (2013). Microsoft Office Inside Out: 2013 Edition. Pearson Education. पृ॰ 305. आई॰ऍस॰बी॰ऍन॰ 978-0735669062. ...Some reviewers prefer going old school by using a red pen on printed output....
  4. nios.ac.in. "प्रतिवेदन , प्रारूपण , टिप्पण" (PDF).