टीकेएस (अंतरिक्ष यान)
१९६० के दश्क के अंत में सोवियत अंतरिक्ष यान की कल्पना हुई
इस लेख में विकिपीडिया के गुणवत्ता मानकों पर खरा उतरने हेतु अन्य लेखों की कड़ियों की आवश्यकता है। (जनवरी 2017) |
टीकेएस (TKS या Transport Supply Spacecraft) एक सोवियत अंतरिक्ष यान था। जिसकी 1960 के दशक में कल्पना की थी। इसका प्रयोग सैन्य अंतरिक्ष स्टेशन अल्माज़ तक रसद का सामान पहुचने में किया जाता। अंतरिक्ष यान दोनों मानव और स्वायत्त मानवरहित मालवाहक उड़ानों के लिए डिजाइन किया गया था। लेकिन अपने इच्छित भूमिका में इसका सक्रिय इस्तेमाल कभी नहीं किया गया था। यह कार्यक्रम के दौरान केवल चार परीक्षण मिशन पर ही भेजा गया। [1]
सन्दर्भ
संपादित करें- ↑ "TKS (spacecraft)". मूल से 28 सितंबर 2016 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 14 सितंबर 2016.