टी. एस. विजयन हो सकते हैं इरडा के नए प्रमुख

भारतीय जीवन बीमा निगम (एलआईसी) के पूर्व प्रमुख टी. एस. विजयन बीमा नियामक और विकास प्राधिकरण (इरडा) के अगले चेयरमैन नियुक्त किया जा सकते हैं। वित्त मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पिछली[कब?] हुई बैठक के दौरान कहा, विजयन का नाम मंजूरी के लिए सीवीसी के पास भेजा जा चुका है।

अगर इस मत पर केंद्रीय सतर्कता आयोग (सीवीसी) की मंजूरी मिल जाती है तो विजयन मौजूदा चेयरमैन जे. हरिनारायण का स्थान लेंगे जो 21 फरवरी को रिटायर होने जा रहे हैं।

सीवीसी से अनुमति मिलने के बाद विजयन के नाम को मंजूरी के लिये मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति के पास भेजा जाएगा। विजयन के अलावा इस पद के लिए पेट्रोलियम सचिव जी. सी. चतुर्वेदी तथा दूरसंचार सचिव आर चंद्रशेखर भी दौड़ में शामिल हैं।

इरडा के चेयरपर्सन का कार्यकाल पांच साल या उम्मीदवार के 65 साल पूरा होने तक होता है। विजयन पर अपने कार्यकाल के दौरान एलआईसी द्वारा किए गए निवेश को लेकर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे। हालांकि हाल ही में सीबीआई तथा वित्त मंत्रालय ने उन्हें क्लिन चिट दे दिया है।

पांच साल का कार्यकाल पूरा होने के बाद मई 2011 में विजयन को एलआईसी चेयरमैन पद से हटाकर सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी का प्रबंध निदेशक नियुक्त किया गया।