ठोस ज्यामिति
गणित में परम्परागत रूप से त्रिबीमीय ज्यामिति को ठोस ज्यामिति (solid geometry) कहा जाता रहा है। समतल ज्यामिति (Plane geometry) के विकास के बाद इसका विकास हुआ।
![](http://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/thumb/3/38/Basic_shapes.svg/200px-Basic_shapes.svg.png)
ठोस ज्यामिति के मूल विषय
संपादित करेंठोस ज्यामिति में निम्नलिखित उपविषयों का अध्ययन किया जाता है-
- तलों एवं सरल रेखा का मिलन
- ठोस कोण (solid angle)
- द्वितल कोण (dihedral angle)
- घन (cube), घनाभ (cuboid), समान्तरषटफलक (parallelepiped)
- चतुष्फलकी (tetrahedron) एवं अन्य पिरामिड (pyramids)
- प्रिज्म (ज्यामिति ) (Prism)
- अष्टफलकी (octahedron), द्वादसफलकी (dodecahedron)
- शंकु (cone) , बेलन (ज्यामिति ) (cylinder),खोखला बेलन (ज्यामिति ) (Hollow Cylinder)
- गोला (sphere),अर्ध गोला(Hemisphere)
- अन्य : गोलाभ (spheroid), दीर्घवृत्तज (ellipsoid), परवलयज (paraboloid) तथा अतिपरवलयज (hyperboloid)