डंकर्क (फिल्म)

२०१७ की फ़िल्म

डनकर्क (अंग्रेज़ी: Dunkirk) वर्ष 2017 की युद्ध आधारित फ़िल्म है जिनक लेखन, निर्देशन व सह-निर्माण क्रिस्टोफ़र_नोलन ने किया है जिन्होंने द्वितीय विश्वयुद्ध के दौरान डनकर्क में हुए निष्क्रमण का वर्णन किया है । फ़िल्म में कई अभिनेता जैसे फिन व्हाइटहेड, टॉम ग्लाइनन-कार्नी, जैक लाॅडेन, हैरी स्टाईल्स, अनेयुरिन बर्नार्ड, जेम्स डी’आरकी, बैरी केयोग़ेन, केनेथ बर्नाफ़, सिलियन मर्फी, मार्क राईलैंस और टॉम हार्डी आदि सम्मिलित है । [1][2][3] फ़िल्म से ब्रिटिश, अमेरिकन, फ्रेंच तथा डच जैसे सह-निर्माता जुड़े हुए हैं तथा वाॅर्नर ब्रदर्स इसे वितरित किया है ।

डंकर्क
निर्देशक क्रिस्टोफ़र नोलन
लेखक क्रिस्टोफ़र नोलन
निर्माता एम्मा थॉमस
क्रिस्टोफ़र नोलन
अभिनेता फिन व्हाइटहेड
टॉम ग्लाइनन-कार्नी
जैक लोवेन
जेम्स डी’आरसी
हैरी स्टिल्स
टॉम हार्डी
छायाकार होयेट वैन होयटेमा
संपादक ली स्मिथ
संगीतकार हांस ज़िमर
वितरक वार्नर ब्रदर्स पिक्चर्स
प्रदर्शन तिथियाँ
  • 13 जुलाई 2017 (2017-07-13) (ऑडियोन लीसेस्टर स्क्वायर)
  • 19 जुलाई 2017 (2017-07-19) (फ्रांस)
  • 20 जुलाई 2017 (2017-07-20) (नीदरलैण्ड़)
  • 21 जुलाई 2017 (2017-07-21) (यूएस & यूके)
लम्बाई
106 मिनट
देश
  • यूनाइटेड किंगडम
  • संयुक्त राज्य
  • फ्रांस
  • नीदरलैण्ड़
भाषा अंग्रेजी
लागत $100 मिलियन
कुल कारोबार $525.6 मिलियन

डनकर्क में हुए निष्क्रमण को तीन परिप्रेक्ष्य : धरती, सागर और आकाश की ओर से भी इसे चित्रांकन किया गया है । फ़िल्म के संवाद काफी छोटे रखे गए है, क्योंकि नोलान चाहते थे कि सिनेमाटोग्राफी (छायांकन) तथा संगीत के बजाय उन फुसफुसाहट से भी उत्सुकता बनी रहें । फिल्मांकन का काम डनकिर्क में मई 2016 से आरंभ की गई और लोस एंजलीस पर जाकर समाप्त की गई, जब पोस्ट-प्रोडक्शन का काम जारी हो गया । सिनेमाटोग्राफर (छायाकार) होयते वैन होएतेमा ने फ़िल्म शूटिंग के लिए 65 एमएम के आईमैक्स तथा 65 एमएम के बड़े फाॅर्मेट के फ़िल्म स्टोक का उपयोग किया है । डनकर्क में काफी व्यापक प्रेक्टिकल इफेक्टस, और निष्क्रमण के उपयोग में लाए गए हज़ारों नौकाओ और उस दौर के फाईटर प्लेनों को दर्शाया गया है । फ़िल्म का प्रिमियर 13 जुलाई 2017 लंदन स्थित ओडेन लिकेस्टर सक्वायर में हुआ, और फिर यु.के. तथा यु.एस. में 21 जुलाई को आईमैक्स के रूप में, 70 एमएम और 35 एमएम के फ़िल्म फाॅर्मेट में जारी किया गया । यह द्वितीय विश्वयुद्ध संबंधित फ़िल्म में अब तक की सर्वाधिक कमाई वाली फ़िल्म बन चुकी है, जिसने वैश्विक तौर पर $525 करोड़ से ज्यादा का व्यवसाय किया है । फ़िल्म को 23वें क्रिटिक्स च्वाइस अवार्ड में इसने आठ नामांकन में से सर्वश्रेष्ठ संपादन का पुरस्कार मिला, फिर 71 वें ब्रिटिश अकादमी फ़िल्म अवार्ड में आठ नामांकन में सर्वश्रेष्ठ संगीत के पुरस्कार से पुरस्कृत हुई, तथा 75 वें गोल्डन ग्लोब अवार्ड में यह तीन पुरस्कार से विजय रही । वहीं 90 वें अकादमी पुरस्कार में आठों जगह[4] नामांकित रही जिनमें सर्वश्रेष्ठ पिक्चर तथा सर्वश्रेष्ठ निर्देशक (बतौर निर्देशक नोलान का यह पहला नामांकन है) [5] शामिल रही; जिसमें यह सर्वश्रेष्ठ ध्वनि संपादन, सर्वश्रेष्ठ ध्वनि मिश्रण और सर्वश्रेष्ठ फ़िल्म संपादन के पुरस्कार पाने में सफल रही ।

फ़िल्म अच्छी है।

बाॅक्स ऑफिस

संपादित करें

समीक्षात्मक प्रतिक्रिया

संपादित करें

पुरस्कार

संपादित करें

इन्हें भी देखें

संपादित करें
  1. Mottram 2017, पृ॰ 11–54.
  2. Gonzalez, Umberto (1 March 2017). "Christopher Nolan's 'Dunkirk' Will Have 'Little Dialogue'". TheWrap. मूल से 1 March 2017 को पुरालेखित.
  3. Coyle, Jake (14 जुलाई 2017). "Tick-Tock: Christopher Nolan on the rhythm of 'Dunkirk'". ABC News. मूल से 15 जुलाई 2017 को पुरालेखित.
  4. "Oscar Nominations 2018: (हिन्दी में)". मूल से 22 फ़रवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 फ़रवरी 2018.
  5. "Oscars 2018:Best Director". फर्स्टपोस्ट. मूल से 26 फ़रवरी 2018 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 26 फ़रवरी 2018.

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें