डैटसन गो (कार)

सिटी कार / मिनी एमपीवी डैटसन द्वारा निर्मित

डैटसन गो (अंग्रेजी:Datsun Go) भारत में जापानी कार निर्माता कम्पनी निस्सान मोटर कम्पनी द्वारा डैटसन ब्राण्ड के नाम से पुनर्जीवित की जाने वाली नयी छोटी कार का नाम है। बीसवीं सदी के प्रारम्भ में जापान में बनी इस कार का उत्पादन 27 वर्ष पूर्व सन् 1986 में बन्द हो गया था।[1] डैटसन की गो मॉडल की यह कार भारत के अलावा दक्षिण अफ्रीका, इण्डोनेशिया और रूस में भी लॉन्च की जायेगी। भारत में निस्सान कारों की लोकप्रियता को देखते हुए सभी सुविधाओं से युक्त छोटे आकार की इस कार को भी यहाँ के बाजार में उतारने का निर्णय लिया गया है।[2]

चित्र:Datsun Go Launch नई दिल्ली India July 15 2013 Picture by Bertel Schmitt.jpg
15 जुलाई 2013 को नई दिल्ली में लॉन्च की गयी डैटसन गो (कार) (चित्र: बर्टेल स्मिट के सौजन्य से)
जापानी कार डैटसन 280Z के हुड का लोगो

भारत में यह कार अगले साल 2014 की शुरुआत में ग्राहकों को उपलब्ध होगी। छोटी कार के वर्तमान सभी मॉडलों के मुकाबले इसकी कीमत भारत में 4 लाख रुपये के आसपास होगी जबकि विदेशों में 10,055 यूएस डॉलर तथा 10,970 आस्ट्रेलियायी डॉलर रहने की सम्भावना है।[3]

इण्डोनेशिया में इसका मॉडल डैटसन गो प्लस के नाम से उतारा जायेगा। वहाँ पर 7 सीटों वाली यह मल्टी परपज वेहिकिल (एमपीवी) 100 मिलियन इण्डोनेशियायी मुद्रा (आईडीआर) के अन्दर उपलब्ध होगी।[4] निसान मोटर्स द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार नई दिल्ली, मुम्बई व चेन्नई (मद्रास) सहित सम्पूर्ण भारत के 90 शहरों में इस कार को प्रदर्शित किया जायेगा।[5]


  1. "New Datsun Car Is All Go". Top Gear Philippines. 2013-07-16. मूल से 29 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2013-10-27. Italic or bold markup not allowed in: |publisher= (मदद)
  2. "Nissan revives Datsun brand with Go hatchback". Automotive News. 2013-07-15. अभिगमन तिथि 2013-10-27.
  3. Rizvi, Aariz (2013-07-15). "Datsun Brand Launched, Datsun GO Hatchback Specifications Revealed". MotorBeam.com. मूल से 19 जुलाई 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2013-10-27.
  4. "MPV Murah Datsun GO+ Buka Kelas Baru". September 17, 2013. मूल से 29 अक्तूबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 2013-10-27.
  5. "Nissan to showcase 'Datsun GO' in 90 cities across India". जागरण पोस्ट. 14 दिसम्बर 2013. मूल से 20 दिसंबर 2013 को पुरालेखित. अभिगमन तिथि 15 दिसम्बर 2013.

इन्हें भी देखें

संपादित करें

बाहरी कड़ियाँ

संपादित करें