डॉ॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय

मौर्य साम्राज्य के प्रशासन का मूल्यांकन कीजिए

डॉ॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय झारखण्ड के राँची में स्थित एक राज्य विश्वविद्यालय है। पहले इसका नाम 'रांची कॉलेज' था।[1] इसका नाम भारत के महान शिक्षाविद एवं जनसंघ के संस्थापक श्यामाप्रसाद मुखर्जी के नाम पर है। इसकी स्थापना १९२६ में एक महाविद्यालय के रूप में हुई थी जिसे २०१७ में बढ़ाकर विश्वविद्यालय कर दिया गया।

डॉ॰ श्यामा प्रसाद मुखर्जी विश्वविद्यालय
चित्र:Dr. Shyama Prasad Mukherjee University logo.png
प्रकारराज्य विश्वविद्यालय
स्थापित2017; 5 वर्ष पहले (2017)
1926; 96 वर्ष पहले (1926) (Ranchi College)
अध्यक्षझारखण्ड के राज्यपाल
उपकुलपतितपन कुमार शांडिल्य
स्थानराँची, झारखण्ड, भारत
23°23′18″N 85°19′21″E / 23.3882883°N 85.3223956°E / 23.3882883; 85.3223956
जालस्थलwww.dspmuranchi.ac.in

सन्दर्भ संपादित करें

  1. "State University Jharkhand". University Grants Commission (India). अभिगमन तिथि 22 October 2018.