ढाणी बडी
यह भारत देश के एक राज्य राजस्थान के एक जिले चुरू की तहसील राजगढ का एक छोटा सा गाँव होने के साथ एक पंचायत भी है जिसके तहत दो अन्य गाँव सादपुरा ओर सरदापुरा भी आता है , इस गाँव को ' झाझडियों की ढाणी ' नामक उपनाम से भी जाना जाता है , यहाँ की प्रचलित भाषा जिसे हम खिचडी भाषा कह सकते है क्योंकि यहाँ न शुद्ध हिन्दी बोली जाती है ओर न ही राजस्थानी भाषा बल्कि यहाँ के लोगों की जुबान से हिन्दी के कुछ शब्दों के साथ हरियाणवी भाषा का हल्का तडका लगता है |